Top 3+Short Motivational Story in Hindi

Short Motivational Story in Hindi

short motivational story in hindi :सबसे पहले आप सभी को हमारी तरफ से प्यार भरी नमस्ते आज हम शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी के बारे में चर्चा करेंगे स्टोरी और कहानिया कुछ एक जैसी होती है कहानियों के जरिये खुद को हर वक्त Motivate रखना बहुत आसान हो जाता है क्यूंकि कहानियां इंटरेस्टिंग होती हैं और उनसे मिलने वाला लेसन हमे याद भी रहता है। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके ऐसी ही short hindi motivational story लेकर आये हैं।

ये शार्ट हिंदी स्टोरीज आप कम समय गंवाए आसानी से पढ़ सकते हैं। खुद को प्रेरित रखने के लिए आप इन प्रेरणादायक कहानियों को दिन के किसी भी वक्त पढ़ सकते हैं। इन short hindi motivational stories को एक बार जरूर पढ़ें और इनसे मिलने वाली सीख को हमेशा याद रखें
तो चलिए शुरू करते है आज की स्टोरी जिसका नाम है शार्ट मोटिवेशनल स्टोरी, short motivational story.

short motivational story

 

एक बार एक आदमी सत्संग में जाता है, वहां पर वह एक महात्मा जी को यह करते हुए सुनता है कि – समय बहुत मूल्यवान होता है। समय की मनचाही कीमत प्राप्त की जा सकती है

वह आदमी महात्मा जी का यह कथन सुनकर बहुत खुशी-खुशी लोगों से जाकर करता है भाई- मेरा समय बहुत कीमती है

लेकिन अगर आप चाहे तो रोज 200 रुपये के हिसाब से मेरा समय ले सकते हैं, तो लोग उस आदमी से कहते हैं अगर हम तुम्हारा समय खरीदेंगे तो उसमें तुम क्या क्या करोगे

वह आदमी कहता है अरे भाई, मैं तो अपना समय बेच रहा हूं’ तुम उसका जो तुम्हारी मर्जी हो उस तरह उसका उपयोग करना ऐसा सुनकर लोग उसे पागल का कर भगा देते हैं।

वह आदमी अंत में उसी महात्मा जी के पास आता है और उनसे कहता है महात्मा जी आपने कहा था कि समय बहुत कीमती है लेकिन कोई भी मेरे समय का एक रुपया भी देने को तैयार नहीं है

महात्मा जी उसकी मूर्खता भरी बातें सुनकर हंसते हुए कहते हैं बेटा- समय की कीमत, तो जरूर मिलती है लेकिन उसके लिए समय का सही उपयोग और परिश्रम करना पड़ता है

वह आदमी महात्मा जी के कहने का मतलब समझ जाता है, और अपने समय का सदुपयोग करने का निश्चय करता है।

कहानी से शिक्षा:-

हमारे जीवन का हर पल कीमती है, लेकिन उसकी कीमत प्राप्त करने के लिए परिश्रम और अच्छे विचारों की आवश्यकता होती है। इसलिए अपने समय का उपयोग अच्छे कार्य करने में करें

 

Read More:- 

Biography of Aryabhatta |आर्यभट की जीवनी

A.P.J. Abdul Kalam | Biography, History, Books, Thoughts,

Draupadi Murmu Biography In Hindi

best abdul kalam quotes in hindi

 

2 thoughts on “Top 3+Short Motivational Story in Hindi”

Leave a Comment

motivational quotes best motivational quotes in english Best 20+mahakal shayari in hindi Best 100 Tips For Motivational Quotes Two line shayari|best 2 line shayari Happy Birthday Sidhu Moose Wala educational quotes in english for students best motivational quotes in hindi, inspiring quotes best 2 line love shayari Dr APJ Abdul Kalam| 20+Inspiring quotes CM Punk Dedicates Impending AEW Return To WWE Hall Of Famer steve harvey motivational quotes in english
Verified by MonsterInsights